यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रदेश के सरकार विभागों में रिक्त पड़े समूह ग के 65 हज़ार पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू , आयोग के चेयरमैन ने की अधिकारियो के साथ बैठक
UPSSSC 65 हज़ार पदों पर भर्ती शुरू : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन होने के बाद विभिन्न सरकारी विभागों में समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती की कवायद शुरू हो गई है। बुधवार को आयोग के चेयरमैन सीबी पालीवाल ने एनआईसी के अधिकारियों के साथ बैठक करके आवेदन फॉर्म लेने, जमा करने और परीक्षा आयोजित कराने के बारे में जानकारी हासिल की है।
इसी कड़ी में आयोग 31 जनवरी को एनआईसी के साथ एक बैठक करेगा। इसमें एनआईसी द्वारा एक प्रजेंटेशन दिया जाएगा। इसके बाद समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती का रोडमैप तैयार होगा।
आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष चन्द्र भूषण पालीवाल ने बताया कि समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती से संबंधित प्रक्रिया जानने के लिए एनआईसी के अधिकारियों को बुलाया गया था। जानकारी लेने के बाद अब उस पर अमल शुरू होगा।
नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें –